Thursday, April 10

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज

गंगाशहर थाना क्षेत्र में जोड़बीड भैरुजी के समीप रेलवे ट्रेक पर दो युवकों के शव मिले है।  ऐसी संभावना जता रही है कि दोनों की मौत रेल से टकराने पर हो गई। आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे असहाय सेवा संस्थान के पदाधिकारियों को इसकी सूचना मिली थी।

इसके संस्थान के सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर गंगाशहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया, जहां पर उनका पोस्टमार्टम करवाने के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के अनुसार मृतको की पहचान गंगाशहर की शिवा बस्ती निवासी राजेश कुमार और छगन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त थे।

हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मृतकों के शवों को पीबीएम तक पहुंचाने में असहाय सेवा संस्था के राजकुमार खड़गावत, लक्ष्मण सिंह, भरत मारू, आसुराम कच्छावा, त्रिलोक सिंह, ताहिर हुसैन और  खिदमतगार खादिम सोसायटी सोयेब भाई और मो. जुनैद ख़ान ने सहयोग किया।  

Exit mobile version