Thursday, April 17

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

नोखा थाना पुलिस ने करीब 96 किलो अवैध डोडा-पोस्त जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अमेदाराम पुत्र ईश्वरराम तथा शिवलाल पुत्र गोरधनराम निवासी चरकड़ा, नोखा के हैं। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि आइजी ओमप्रकाश के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई और तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में नोखा थाना के एसआई बुधाराम, एसआई शारदा, कांस्टेबल संजय, कांस्टेबल राकेश, डीआर गणेशाराम, डी एस टी के हेड कांस्टेबल महावीरसिंह, हेड कांस्टेबल योगेंद्र, कांस्टेबल करणपाल सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र शामिल रहे। पूरी कार्रवाई में एएसआई रामकरणसिंह की विशेष भूमिका रही।

Exit mobile version