Saturday, September 21

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

दो दिनों पहले खाजूवाला थाना क्षेत्र में 11 केवाईडी की सड़क पर हुई 2 लाख रुपए की लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात में परिवादी ही आरोपी निकला है। अब आरोपी पुलिस हिरासत में है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के अनुसार 11 केवाईडी सङक पर एक मोटरसाइकिल सवार के साथ दो लाख रूपयों की लूट हो गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी एसआई बलवंत कुमार, एएसआई श्रवणराम कुमार, हैड कांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल बेगाराम, कांस्टेबल विक्रमपाल के रवाना मौके के लिए रवाना किया गया। थानाधिकारी और उनकी टीम ने बैंक, खाजूवाला तथा घटना स्थल के आस – पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये। लगातार घटना के बारे में पतारसी जारी रखी, दौराने पतारसी उपरोक्त क्रम परिवादी स्वयं द्वारा कारित करना पाया गया।

जिस पर आज परिवादी कृष्णकुमार से गहनता से पूछताछ की गई तो परिवादी कृष्णकुमार ने एसबीआई बैंक शाखा खाजूवाला से अपने पिता राजेन्द्र कुमार के बैंक खाता में दो लाख रूपये निकलवाकर एक लाख रूपये अपने स्वयं के बैंक खाता में व एक लाख अपनी पत्नी निर्मला देवी के बैंक खाता में जमा करवा दिए। उसके बाद में बाजार से मिर्ची पाऊडर लेकर चक 11 केवाईडी में सुनसान जगह में स्वयं द्वारा अपने ऊपर मिर्ची पाऊडर डालकर मनघड़ंत, झूठी कहानी बनाकर राहगिरों को घटना के बारे में बताया। परिवादी कृष्णकुमार से अनुसंधान जारी है।

Exit mobile version