बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
जिले में चोर धमा-चौकड़ी मचा रहे हैं। आए दिन लोगों के घरों में हाथ साफ कर रहे है। पुलिस की उदासीनता चलते आसानी से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मारपीट कर रुपए छीनने और चोरी के तीन मामले सामने आए हैं।
पहला मामला : रामपुरा बस्ती निवासी परिवादी नारायण यादव ने मुक्ता प्रसाद नगर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 25 अक्टूबर को दो अज्ञात लोगों ने मिलकर प्रार्थी के घर से चार जोड़ी बड़ी चांदी की पाजेब और छह जोड़ी छोटी पाजेब और चार नग सोने की अंगुठी व चांदी के सिक्के 15 नग एक नग 150 ग्राम से 200 ग्राम तक के चांदी के छोटा-मोटा सामान और 50 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए।
मारपीट कर गले से सोने की चेन छीनी
मारपीट कर नकदी और जेवर छीनने का एक मामला गंगाशहर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी सांखला गली, सुजानदेसर निवासी सुनिल गहलोत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 27 अक्टूबर को महेन्द्र, अजय, मेघराज पुत्र बंशीलाल, राजूू, रमेश, धर्मचंद, गणेश पुत्र लक्ष्मणराम, मूलचंद, नारायण पुत्र मालचंद, केशरीचंद, शुभम, पवन और दुर्गेश ने परिवादी के भाई अनिल की दुकान में घुसकर जान से मारने की नियत से मारपीट की। दुकान में तोडफ़ोड़ की, गल्ले से 5000 रुपए निकाल लिये और भाई के गले से सोने की चेन छीन ली और परिवादी की मां के साथ मारपीट की। प्रार्थी ने स्त्री लज्जा भंग का आरोप भी लगाया है।
शराब के लिये पैसे मांगे, नहीं देने पर जेब से 50 हजार रुपए छीन कर ले गए
मारपीट कर रुपए छीनने का एक मामला गजनेर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी मूलाराम, निवासी गंगापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी का आरोप है कि किशोर, भैराराम, मनेराम, मनोज पुत्र रतनाराम ने परिवादी के पिता से शराब के लिए रुपए मांगे नहीं देने पर मारपीट की और जेब से पचास हजार रुपए छीन लिए व जान से मारने की धमकी दी।
बाइक पर किया हाथ साफ
हदां थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया है। परिवादी लक्ष्मणराम सुथार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 2 अक्टूबर को कोई अज्ञात उनकी मोटरसाइकिल चुरा कर ले गया।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Thursday, November 21