Friday, November 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

नयाशहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 75 ग्राम स्मैक बरामद की है। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने बताया कि मुख्यालय से निर्देश मिले हुए हैं कि मादक पदार्थ, अवैध हथियार रखने तथा खरीद-फरोख्त करने वाले व वांछित अपराधियों की धरपकड़ की जाए। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा के निर्देशन में सीओ सिटी श्रवणदास संत के नेतृत्व में तथा नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के सुपरविजन में टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। आपराधिक घटनाओं में शामिल रहने वाले अपराधियों के संभावित ठिकानों पर लगातार गोपनीय नजरें रखी गई।

बुधवार रात को गश्त के दौरान चौंखुटी पुल के नीचे तीन युवक संदिग्ध हालात में मिले। पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम अजयदेव पुत्र मोहनलाल, निवासी जिप्सम कॉलोनी, जामसर, सोनू पुत्र पापपुराम, निवासी नायकों का मोहल्ला, चौंखूटी और अकरम उर्फ विक्की पुत्र दिलीप मुस्लिम, सब्जी मंडी के पीछे, बीकानेर बताए। पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास से 75 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

विक्रम तिवाडी, थानाधिकारी, एएसआई रामकरण, डीएसटी, हेड कांस्टेबल कानदान, डीएसटी, हेड कांस्टेबल रामचन्द्र, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल अमरसिंह, कांस्टेबल अशोक।

Exit mobile version