Wednesday, October 30

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

छतरगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार से मादक पदार्थ हेरोइन मंगवाने के आरोप में छह जनों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं।

पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बालदेवसिंह पुत्र बलवीरसिंह, महिंद्रसिंह पुत्र पूर्ण सिंह, अमरीकसिंह पुत्र प्रीतमसिंह, हरभजनसिंह पुत्र प्यारासिंह निवासी फाजिल्का, मस्तानसिंह पुत्र इंदरसिंह निवासी हनुमानगढ हैं।
अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार से 2 किलो 100 ग्राम हेरोइन मंगवाने के संबंध में इन आरोपियों के खिलाफ खाजूवाला पुलिस थाना में मामला दर्ज है। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के निर्देशों पर टीम गठित की गई थी। छतरगढ़ थाना की गठित टीम ने अज्ञात आरोपियों की गहनता से तलाश करते हुए पंजाब के इन पांच और हनुमानगढ़ में रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया।

ये पुलिसकर्मी थे टीम में शामिल
एसआई संदीपकुमार, थानाधिकारी, छतरगढ़, हैड कांस्टेबल महेंद्रसिंह, कांस्टेबल सुनीलकुमार, कांस्टेबल कृष्णलाल, कांस्टेबल पंकज, कांस्टेबल संजय

Exit mobile version