बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर आज बीएसएफ और रेंज की स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। भारत-पाक् सीमा पर टीम ने आज सुबह अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में गांव-33, एपीडी की रोही में 4 किलो हेरोइन पकड़ी। यह आधा-आधा किलो के चार और एक-एक किलो के दो पैकेट में थी। पुलिस के अनुसार अन्तराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 20 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। यह हेरोइन की खेप पाकिस्तान के 237 आर गांव के आसपास के क्षेत्र से ड्रोन की सहायता से भारत में ड्रॉप किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इस मामले को अनूपगढ़ थाना पुलिस ने 453/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया जा रहा है। हेरोइन जब्त करने में अनूपगढ़ थाने के कानि. अवतार की अहम भूमिका रही।
ड्रॉन ड्रॉपिंग की बढ़ी घटनाएं
पुलिस के अनुसार अन्तराष्ट्रीय सीमा खासकर भारत-पाक सीमा पर रेंज के तीन जिले बीकानेर, अनूपगढ़ और श्रीगंगानगर की कुल 396 किमी सीमा लगती है। हाल ही में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान से ड्रॉन ड्रॉपिंग के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाएं सामने आ रही थी। इसको देखते हुए सभी पुलिस अधीक्षक को इसे रोकने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद बीकानेर रेंज कार्यालय में स्पेशल टीम का गठन किया गया। जिसे इस तरह की घटनाओं पर लगातार निगरानी करने के लिए अलर्ट किया गया था। अपराधियों की धरपकड़ के लिए कोरडोन और सर्च ऑपरेशन जारी है। सभी कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम और विजिलेंस रेंज ऑफिस बीकानेर मौके पर ही कैम्प कर रहे हैं।
इस साल अब तक कार्रवाई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष बीकानेर में अब तक हेरोइन, स्मैक की तस्तकरी के कुल 256 प्रकरण दर्ज कर 344 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही 50.954 किलोग्राम हेरोइन और स्मैक जब्त भी की जा चुकी है।
मादक पदार्थों की जब्ती के जिलेवार प्रकरणों पर नजर डाले तो यह है जिलेवार प्रकरण
- बीकानेर में 22 प्रकरण दर्ज हुए, इसमें 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 454 ग्राम मात्रा जब्त की गई।
- श्रीगंगानगर जिले में 83 मामले दर्ज हुए 113 लोग पकड़े और 19.60 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया।
- हनुमानगढ़ में 92 मामल दर्ज, 123 लोग गिरफ्तार, 2.60 किलोग्राम जब्त, अनूपगढ़ में 60 प्रकरण दर्ज्, 81 लोग पकड़े और 28.30 किलोग्राम जब्त किए गए है।