Sunday, September 22

बीकानेर।
राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के तीनों संघटक महाविद्यालयों में अकादमिक सत्र 2023-24 के लिए कई विषयों में पीएच.डी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए गुरुवार को काउंसलिंग आयोजित की गई। कार्यकारी अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि तीनों संघटक महाविद्यालयों में पीएच.डी. में अकादमिक सत्र 2023-24 में कुल 23 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया।

अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. राजेश कुमार धूडिय़ा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों की और से निर्धारित 18 जून तक काउंसलिंग के लिए ऑनलाईन आवेदन किए गए। अभ्यार्थियों के प्रमाण-पत्र जांच प्रक्रिया और शुल्क जमा प्रक्रिया को पूर्ण करके ही प्रवेश सुनिश्चित किए गए है। प्रो. धूडिया ने बताया कि नव प्रवेशित विद्यार्थियों को 24-25 जून तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और 26 जून से कक्षाएं शुरू होगी। काउंसलिंग बोर्ड में अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज प्रो. हेमन्त दाधीच, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, परीक्षा नियन्त्रक प्रो. उर्मिला पानू और डॉ. मनीषा माथुर शामिल रहे। विश्वविद्यालय के शिक्षक और अन्य कर्मचारी भी विभिन्न कमेटी सदस्यों के रूप में मौजूद रहे

Exit mobile version