बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
वाहन चोरी के साथ ही अब पुलिस टीम ने एक बार फिर से मोबाइल चोरों पर नकेल कसी है। जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 190 मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने पत्रकारों को बताया कि जब्त किए गए मोबाइलों की कीमत करीब चालीस लाख रुपए आंकी जा रही है।
एसबी के अनुसार सीईआईआर पोर्टल पर मिली शिकायतों के निस्तारण के लिए “ऑपरेशन एंटी वायरस” अभियान चलाया गया है। इसके तहत पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए चोरी किए गए मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस अब उनके मालिकों को तक वापस मोबाइल लौटाने का काम शुरू किया है। जब्त किए गए मोबाइलों में कई ब्रांड़ेड कंपनी के है। इसमें आईफोन तक भी है।
लगा दी थी दूसरी सिम
शातिर चोर राह चलते लोगों के मोबाइल छीना-झपट्टी कर ले जाते, या चोरी कर ले गए और इन मोबाइल से असली सिम निकाल कर, उसमें दूसरी सिम लगा दी। इसके बावजूद पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आईएमईआई नंबर के आधार पर मोबाइलों का पता लगा लिया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि यह मोबाइल किसी अन्य के पास है, पुलिस ने उन्हें तुरंत ही संबंधित थानों में जमा कराने के निर्देश दिए। इसमें से अधिकत्तर लोगों ने चोरी के मोबाइल खरीदे थे, वो ही थे। एसीपी ने बताया कि अब पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
दर्ज कराए रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जब किसी का मोबाइल चोरी होता है, तो वो शख्स सबसे पहले थाने जाए और उसकी रिपोर्ट दर्ज कराए। यह रिपोर्ट थाने में जाकर या पुलिस की वेब पोर्टल पर भी करा सकते हैं। साथ ही सबसे पहले अपनी सिम को ब्लॉक करवा दें, ताकि कोई उसका गलत इस्तेमाल ही नहीं कर सके। पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की बात कही है।