Friday, November 22

भीलवाड़ा, राजस्थान पल्स न्यूज़

शहर के हरणी महादेव रोड पर एक धार्मिक स्थल के निकट रविवार को गौवंश का कटा अंग मिलने के बाद शहर में तनाव व्याप्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बडला चौराहा से भवानी नगर के बीच वीर हनुमान मंदिर के प्रवेश द्वार पर आज गाय की कटी पूंछ मिलने पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग एवं हिंदू संगठनों के पदाधिकारी, संत महंत मौके पर पहुंच गये और रास्ता अवरुद्ध कर दिया। उन्होंने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की।

महंत हंसराम की मौजूदगी में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। साधु संतों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि आरोपियों की गिरफ्तारी करके मामले का खुलासा नहीं हुआ तो भीलवाड़ा बंद किया जाएगा।

सांसद दामोदर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों के साथ सड़क पर बैठ गए। इस मौके पर महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने कहा कि जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाते भीलवाड़ा के बाजार नहीं खुलेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ समाजकंटक भीलवाड़ा का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

इस बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह और महामंडलेश्वर हंसराम के बीच बातचीत भी हुई, लेकिन महामंडलेश्वर आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े रहे और फिर सड़क पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने लोगों को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग किया जिससे वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान एक कॉम्पलेक्स के कांच भी तोड़ दिए गए।

शहर में बढ़ते तनाव के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है वहीं संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस गश्त बढ़ाई गई है।

Exit mobile version