Friday, November 22

राजस्थान के भीलवाडा में श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान गणेश महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई है जिसके तहत इंदौर से मूर्तिकारो को बुलाकर यहां स्थानीय स्तर पर गणपति की आकर्षक मूर्तियां बनाना शुरू कर दिया है।

मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि विगत 30 वर्षों से गणेश महोत्सव मना रही समिति द्वारा लगातार गणपति की मूर्तियां हर वर्ष तैयार करवाई जा रही है। समिति द्वारा इस बार भी इको फ्रेंडली गणपति मूर्तियां बनाने का काम जोरों पर है।

उन्होेंने बताया कि इसके तहत इंदौर से आए 5 मूर्तिकार ब्रजमोहन अपने परिवार के साथ मूर्तियों को अंतिम रूप दे रहा है बड़ी मूर्ति 5 फीट एवं छोटी मूर्ति 1 फीट की तैयार करवाई जा रही है जो मिट्टी, जूठ, चिकनी मिट्टी ,नेचुरल कलर से बनाई जा रही है जिससे पानी में प्रदूषण रोका जा सके जिनका गणेश महोत्सव मनाने वाली समिति, मोहल्ला आयोजन समिति को 15 अगस्त से अपना घर वृद्धाश्रम आरसी व्यास कॉलोनी में पंजीयन किया जाएगा समिति द्वारा तैयार कराई गई मल्टीकलर की आकर्षक गणपति की मूर्तियां पूर्व पंजीयन करने पर ही 19 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन दी जाएगी।

Exit mobile version