Saturday, September 21

भीलवाड़ा, राजस्थान पल्स न्यूज़

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भीलवाड़ा-द्वितीय यूनिट ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा की आसींद तहसील, पटवार हलका जोधड़ास के पटवारी को 80 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई की भनक लगते ही भू अभिलेख निरीक्षक मौके पर से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। वहीं एसीबी टीम आरोपी पटवारी से पूछताछ में जुटी है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार एसीबी की भीलवाड़ा द्वितीय यूनिट को परिवादी को शिकायत दी गई थी कि तहसील आसींद के पटवार हलका के पटवारी प्रदीपकुमार यादव और भू अभिलेख निरीक्षक कृष्णकुमार अवस्थी राजस्व रिकार्ड में दुरुस्तीकरण करने के आवेदन पर रिपोर्ट करने की एवज में उससे एक लाख रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर उसे परेशान कर रहे हैं। एसीबी भीलवाड़ा द्वितीय यूनिट की ओर से शिकायत का सत्यापन करवाया गया।

भीलवाड़ा द्वितीय यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक कल्पना मय टीम मौके पर पहुंची और ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी प्रदीपकुमार यादव को 80 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई की भनक लगते ही भू अभिलेख निरीक्षक कृष्णकुमार अवस्थी मौके पर से भाग छूटा। आरोपी भू-अभिलेख निरीक्षक की तलाश में एसीबी टीम उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है।

उन्होंने बताया कि एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Exit mobile version