Saturday, November 23

भीलवाड़ा, राजस्थान पल्स न्यूज।

पहले नवरात्रा के दिन जिले में करंट से हुए एक हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि चार अन्य झुलस गए। श्रद्धालुओं का झंडा जुलूस लेकर चल रहा था, इस दौरान यह जत्था 11 केवी बिजली की लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में झंडा लेकर चल रहे 22 साल के युवक की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य झुलस गए। हादसा जिले के गुलाबपुरा थाना इलाके के झातल गांव के पास हुआ।

नाचते-गाते झूमते चल रहे थे
गुलाबपुरा थाना प्रभारी के अनुसार रायला थाना क्षेत्र में चेना का खेड़ा गांव से नवरात्र स्थापना के अवसर पर हर साल गांव के लोग झातल गांव जाते हैं।आज सुबह 10 बजे चेना का खेड़ा से करीब 60 लोग झंडा लेकर गाते-बजाते पैदल 20 किलोमीटर दूर झातल गांव स्थित माता के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। झातल गांव से 3 किलोमीटर पहले इरात सहकारी समिति के पास सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा था, इस कारण सड़क गीली थी और ऊपर से 11 केवी की लाइन गुजर रही थी। झंडा लेकर चल रहे युवक ईश्वर बैरवा पुत्र सोहन इस दौरान करंट की चपेट में आ गया। उसका झंडा 11 केवी लाइन से टच हो गया। साथ चल रहे चार लोग भी करंट से झुलस गए।

सभी झुलसे लोगों का रायला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने ईश्वर को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में घायल उमेश बैरवा पुत्र सुरेश और हरफूल बैरवा पुत्र रमेश को भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया, जबकि एक महिला गोटिया बैरवा (18) और किशोर गोविंद बैरवा पुत्र संपत (14) का इलाज रायला अस्प्ताल में चल रहा है।

इस कारण दौड़ा करंट
पुलिस के अनुसार सड़क गीली होने और झंडा लाइन के चपेट में आने के कारण हादसा हुआ। शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने झंडा माता तक पहुंचाकर रस्म अदायगी की। बाकी घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे।हादसे के बाद चेना का खेड़ा गांव में शोक का माहौल है।  

Exit mobile version