Sunday, November 24

भीलवाड़ा राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडल थाने के लुहारिया में छात्रा के पीने के पानी में यूरिन मिलाने एवं आपत्तिजनक पत्र बैग में रखने को लेकर पुलिस ने तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने स्कूल के प्रिंसीपल की रिपोर्ट पर यह मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि गत 28 जुलाई को स्कूल के इंटरवेल में एक आठवीं कक्षा की छात्रा के पीने के पानी की बोतल में यूरिन भर देने एवं बैग में आपत्तिजनक शब्द लिखा कागज रख दिया था।
छात्रा के साथ हुई इस घटना को लेकर स्कूल के प्रिंसीपल वीके जायसवाल ने स्कूल के तीन छात्रों के खिलाफ नामजद मामला मांडल थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रिंसीपल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच थाना प्रभारी स्वयं कर रहे हैं।
प्रिंसीपल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि छात्रा की शिकायत की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। प्रिंसीपल ने शिकायत में बताया कि दो दिन अवकाश होने एवं अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के उपस्थित नहीं होने से आज यह रिपोर्ट पेश की गई है।

Exit mobile version