राजस्थान में भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का खुलासा करते हुये गुजरात के दाहोद से एक महिला सहित दो आरोयिों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके चंगुल से भीलवाड़ा शहर के साथ ही जौधपुर और दिल्ली से अगवा 2 बच्चियों एवं एक बच्चे को को भी दस्तयाब किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई ऑपरेशन खुशी-7 के तहत की। खास बात यह है कि पकड़े गये अपहरणकर्ता 2 से 4 साल के बच्चों को चिन्हित कर अगवा करने के बाद उनसे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भीख मँगवाते है करवाते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माता-पिता के साथ पिछले दिनों बाजार आई चार साल की बालिका अचानक लापता हो गई थी। इसे लेकर पिता ने 3 अगस्त को कोतवाली में अपहरण का केस दर्ज करवाया था। इसे लेकर एएसपी, मुख्यालय विमल सिंह के निर्देशन और डीएसपी सिटी देशराज के निकट सुपरविजन कोतवाली व प्रतापनगर थाने की विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
विशेष टीम ने घटनास्थल का चिन्हित कर आस पास लगे सैकडों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। इस पड़ताल से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस टीम दाहोद, गुजरात भेजी गई, जहां से इस टीम ने अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह के चंगुल से उक्त चार वर्षीय बालिका को मुक्त करवा लिया। साथ ही बालिका के अपहरण में लिप्त और गिरोह से जुड़े मंडोल, रायपुर निवासी बालुसिंह उर्फ बजरंग सिंह उर्फ नरेन्द्र सिंह उर्फ करणसिंह 30 और सरवाड़, अजमेर हाल जैतुसर, सीकर निवासी गीता 40 गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा इन आरोपितों के चंगुल से दिल्ली से चुराई गई बालिका और जौधपुर के शास्त्रीनगर थाने के जलजोग चौराहे से चुराया गया बच्चा भी बरामद कर लिया।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Friday, April 4