भीलवाड़ा, राजस्थान पल्स न्यूज
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में 30-40 लोगों ने कहासुनी होने पर बीजेपी पार्षद के पति और उसके भतीजे पर हमला हो गया। चाय की दुकान में घुसकर उन्हें चाकू मार दिया और तोड़फोड़ की। हमले में पार्षद पति देवेंद्र सिंह हाड़ा और उसका भतीजा बबलू बुरी तरह जख्मी हो गए। चाकूबाजी में पार्षद पति सहित 3 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माणिक्य नगर चौराहे के आसपास बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता जमा हो गए। चाकू बाजी में घायल भाजपा नेता सहित तीनों युवकों को एमजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। दूसरी ओर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मंगला चौक इलाके में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
आरोपियों की तलाश जारी, एक गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में जारी है। पुलिस ने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है। भीमगंज थाना क्षेत्र की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस के मुताबिक समुदाय विशेष के लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान कुछ लोगों ने वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ भी की है। इसके अलावा मंगला चौक क्षेत्र में पथराव की बात भी सामने आ रही है। मंगला चौक और माणिक्यनगर में एक एंबुलेंस सहित तीन कारों में भी आग लगा दी।