दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज।
भीलवाड़ा से इस बार पहली बार सांसद बने दामोदर अग्रवाल को लोकसभा में सचेतक बनाया गया है। बताया जा रहा है कि दामोदर बीते लंबे समय से आरएसएस जुड़े हुए है। भीलवाड़ा से पहली बार किसी बीजेपी सांसद को यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में अपने मुख्य सचेतक और सचेतकों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने बिहार के सांसद संजय जायसवाल को मुख्य सचेतक नियुक्त किया है। साथ ही 16 सचेतकों के नाम की घोषणा भी की है। इनमें राजस्थान की भीलवाड़ा सीट के लोकसभा सांसद दामोदर अग्रवाल शामिल हैं।
चुनावों में थी इस नाम चर्चा
दामोदर अग्रवाल इस बार लोकसभा चुनाव में पहली बार सांसद निर्वाचित हुए थे। बीजेपी ने आखिरी मौके पर उन्हें मौजूदा सांसद का टिकट काटकर भीलवाड़ा से प्रत्याशी बनाया था। इसकी बड़ी चर्चा रही थी। इस बार चुनाव में बीजेपी ने कई सांसदों के टिकट काटे गए।
मोटेतौर पर भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेड़िया का नाम भी शामिल था, जिन्होंने 2014 और 2019 में बड़ी जीत हासिल की थी। वर्ष 2019 के चुनाव में वह 6 लाख से ज्यादा मतों से जीते थे, जो प्रदेश में सबसे बड़ी जीत थी। मगर इसके बावजूद उनका टिकट काट बीजेपी ने दामोदर अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया था। गौरतलब है कि अग्रवाल ने चुनाव में कांग्रेस के नेता सीपी जोशी को साढ़े तीन लाख से ज्यादा मतों से पराजित कर बड़ी जीत हासिल की है। अग्रेवाल भीलवाड़ा के एक बड़े कारोबारी हैं और उनकी गिनती भीलवाड़ा के प्रमुख वस्त्र उद्योगपतियों में होती रही है।
यह काम रहता है जिम्मे
संसदीय परंपरा में सचेतक या पार्टी व्हिप एक विशेष तरह की व्यवस्था होती है इसमें पार्टी की ओर से किसी सदन में अपने सदस्यों को निश्चित निर्देश दिया जाता है। इसका सबसे ज्यादा जिक्र किसी महत्वपूर्ण मु्द्दे पर सदन में मतदान के दौरान होता है।