Tuesday, December 3

भीलवाड़ा, राजस्थान पल्स न्यूज़

ए.सी.बी. की भीलवाड़ा द्वारा आज कार्रवाई करते हुवे मदनलाल वैष्णव सहायक उपनिरीक्षक (ASI), पुलिस थाना बनेड़ा, जिला शाहपुरा को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ए.सी.बी. को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि एक्सीडेंट के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर चालान न्यायालय में पेश करने की एवज में आरोपी मदनलाल वैष्णव द्वारा 15 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है। शिकायत का सत्यापन होने पर ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी ASI मदनलाल को परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि आरोपी सहायक उपनिरीक्षक द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 3 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। ए.सी.बी. द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है।

Exit mobile version