Saturday, September 21

भीलवाड़ा, राजस्थान पल्स न्यूज़

जिले में आज दोपहर को हुए एक सड़क हादसे में एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसकी सहेली घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय दोनों सहेलियां पेपर देने के लिए एक स्कूटी पर जा रही थी।    जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब मांडल इलाके में रहने वाली छात्रा कृष्णा मीणा (22 साल) और उसकी सहेली खुशबू मीणा शहर के रूपी देवी कन्या महाविद्यालय में जा रही थी। इस दौरान टेलीफोन एक्सचेंज के समीप भीलवाड़ा-मांडल राष्ट्रीय राज मार्ग पर तेजी से आ रहे ट्रेलर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दौरान स्कूटी चला रही कृष्णा टायरों के बीच में आने पूरी तरह कुचल गई। इससे मौके पर उसकी मौत हो गई, जबकि उसकी सहेली घायल हो गई, जिसे भी चोटे आई। लेकिन वो घटना के बाद सदम आ गई, कई देर तक अपनी सहेली के शव के पास बैठी रही।

बताया जा रहा है कि वो परीक्षा देने जा रही थी। दर्दनाक हादसे के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। तब तक खुशबू शव के पास सड़क पर बैठी रही। हादसे से उसे सदमा लगा। उसके शरीर पर भी कई चोटें लगी हैं। शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है, वहीं घायल खुशबू का उपचार चल रहा है। फिलहाल वह बेहोश है।

किराये पर रहती थी
बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा कृष्णा और उसकी सहेली मांडल में किराये पर रहती थी। कृष्णा मीणा बूंदी के मोतीपुरा गांव की रहने वाली थी, तो घायल छात्रा खुशबू मीणा भी बूंदी के निमोद गांव की रहने वाली है।

Exit mobile version