भीलवाड़ा, राजस्थान पल्स न्यूज
दो दोस्तों के बीच सुलह करवाने गए युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। जिले के सदर थाना क्षेत्र की ईरास गांव में 14 अक्टूबर को दो दोस्तों के बीच आपसी समझौता करवाने गए युवक की हत्या के मामले में भीलवाड़ा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या की मुख्य आरोपी दीपक धोबी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी उगमा राम ने बताया कि 13 अक्टूबर 2024 को परिवादी बद्रीलाल कीर ने रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया कि बद्रीलाल का बेटा सत्यनारायण, राजु धोबी के साथ कोटड़ी चौराहे से भीलवाड़ा आ रहा था। इस दौरान ईंरास गांव में महाकाल टी स्टॉल पर किशन धोबी मिला और तीनों आपस में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान वहां पर दीपक धोबी आया और आते ही गाली गलौज करने लग गया। जिस पर सत्यनारायण ने समझाइश की तो दीपक धोबी ने जेब से चाकू निकाल कर सत्यनारायण पर हमला कर दिया और सीने पर दांये तरफ चाकू मार दिया। इसके बाद गंभीर हालत में घायल सत्यनारायण को किशन व राजू धोबी हॉस्पिटल लेकर गये। सत्यनारायण की चाकू से गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में साइबर टीम सहित पुलिस की पांच टीमों का गठन किया, जिन्होंने जगह-जगह दबीश दी थी। पुलिस ने चाकू बाजी के हमलावर मुख्य आरोपी दीपक धोबी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल किया। इस पर दीपक धोबी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।