Saturday, September 21

भरतपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र फौजदार और प्रदेश महामंत्री यशपाल सोलंकी के नेतृत्व में भरतपुर के जन सुनवाई केन्द्र में किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें मुख्यमंत्री जी के द्वारा नियुक्त आर के त्रिपाठी साहब को बताया कि किसानों व मजदूरों के पूरी तरह से कर्ज माफ किए जाए, सभी फसलों को एमएसपी की दर पर खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए, किसानों की 10000 रूपये वृद्धावस्था पेंशन और नरेगा को 200 दिन प्रति वर्ष करके खेती से जोडा जाए ईआरसीपी में खेती के पानी को प्राथमिकता दी जाए कृषि से संबंधित उपकरणों को जीएसटी दायरे से बाहर किया जाए नरेगा कर्मी को 700 रुपये प्रति दिन दिया जाए इस अवसर पर प्रदेश युवा सचिव तेजराज, भरतपुर संभाग अध्यक्ष मुरारीलाल, जिलाध्यक्ष विनय कुमार, युवा सचिव तेजराज इन्दौलिया, युवा संयोजक आकाश लोधा उपस्थित थे

Exit mobile version