Saturday, September 21

भरतपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

साइबर ठग अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं। रोजाना ठगी के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान के डीग जिले का सामने आया है। जहां पर पुलिस ने जंगल से ऐसी एक गैंग को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते थे।

यह ठग इतने शातिर थे कि  अपने व्हाट्सएप पर गृह मंत्री अमित शाह की फोटो डीपी लगाकर ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस  के तहत कामा पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। यह जालसाज पालड़ी गांव के जंगलों में ऑनलाइन साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह गिरफ्तारी की गई है, इसमें पुलिस ने 9 साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 4 नाबालिग हैं।

थानाधिकारी के अनुसार आईजी और एसपी के निर्देशन में ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान के तहत साइबर ठगी करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है। बीते दिन मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ साइबर ठग गांव पालड़ी के जंगलों में ऑनलाइन साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस सूचना पर कामा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से 9 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए। इतना ही नहीं जब सभी के मोबाइल चेक किए गए तो इनके व्हाट्सएप पर गृहमंत्री अमित शाह की फोटो डीपी के रूप में लगी मिली और ठगी की चैट मिली।

अश्लील वीडियो दिखाकर ठगते 
पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि ये सभी साइबर ठग व्हाट्सएप के जरिए भोले-भाले लोगों को सेक्स टॉर्चर कर अश्लील वीडियो दिखाते थे और सामने वाले व्यक्ति का वीडियो रिकॉर्ड कर लेते थे। फिर खुद को पुलिस अधिकारी या बड़ा नेता बताकर उस व्यक्ति को डरा धमकाकर अपने फर्जी खातों में मोटी रकम ऐंठ लेते थे।उसके बाद एटीएम कार्ड की मदद से 20 प्रतिशत कमीशन पर उस पैसे को निकाल लेते थे।इन खुलासों के बाद पुलिस इन सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। ताकि इनके अन्य साथियों की पहचान हो सके।

Exit mobile version