Saturday, September 21

भरतपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

जिले के सेवर थाना क्षेत्र में एक स्कूल में आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक छात्र के परिजन स्कूल में घुस आए और दूसरे छात्रों के साथ मारपीट करने लगे। घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मारपीट की यह घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस बात का पता जब दोनों छात्रों के परिजनों को चला तो, वो भी स्कूल पहुंच गए और उनके बच्चों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाने लगे। इस दौरान स्कूल परिसर में जमकर हंगामा खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार अनुपम बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह आठ बजे प्रार्थना का समय था, इसी दौरान 11 वीं कक्षा के दो छात्रों का किसी बात को लेकर नौवीं कक्षा के एक छात्र से झगड़ा हो गया था। इसी बीच नौवीं कक्षा के छात्र ने अपने परिजनों को स्कूल में बुला लिया, जब उसके परिजन स्कूल आए, तो उन्होंने आते ही स्कूल में  दूसरे छात्र के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान पास बैठे एक अन्‍य छात्र की भी पिटाई करने लगे।

बाद में पहुंल भी आई
यह पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी  कैमरे में कैद हो गई। बाद में स्कूल के शिक्षकों ने दोनों छात्रों को बचाया।  उन दोनों छात्रों के परिजनों को जब घटना के बारे में पता लगा तो, वे भी स्कूल पहुंच गए और हंगामा खड़ा कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी स्कूल में पहुंच गई।

चल रही है जांच
सेवर थाना अधिकारी के अनुसार मलाह गांव के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में आपस में झगड़ा हो गया था। जिसमें से एक बच्चा स्कूल में अपने परिजनों को बुला लाया। उन्होंने स्कूल के अंदर घुसकर दो छात्रों से मारपीट की, इसका मामला सामने आया है। पीड़ित बच्चों के परिजनों ने शिकायत दे दी है। इसको लेकर  जांच की जा रही है।

Exit mobile version