भरतपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
डीग जिले में एक साइबर ठग का आलीशान मकान उस समय ढह गया, जब सरकारी अमला जेसीबी लेकर पहुंचा। सीकरी थाना क्षेत्र में बने इस मकान का कुछ हिस्सा पुलिस ने आज जेसीबी की मदद से धराशाही कर दिया। बताया जा रहा है कि साइबर ठग ने वन विभाग की जमीन पर 2 हजार वर्ग फीट में तीन मंजिला इमारत बना रखी है। हलांकि वो खुद अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
कोटा पुलिस ने इस साइबर ठग पर 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। सीओ आशीष प्रजापत के अनुसार सीकरी थाना क्षेत्र के रायपुर सुकेती गांव में साइबर ठग दाउद ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर 2 हजार वर्ग फीट में मकान बना रखा है। आज सुबह एक घंटे कार्रवाई की गई इसमें पार्किंग क्षेत्र और छज्जे तोड़ गिरा दिए। इसके लिए एक जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया। सूत्रों के अनुसार आईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में यह ऑपरेशन जिले में साइबर ठगी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए चलाया गया है। कोटा पुलिस ने आरोपी के ऊपर 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है।
मकान तोड़ने से पहले प्रशासन ने साइबर ठग के घर नोटिस भेजा था, इसके बाद से घर में रह रहे लोगों ने खुद ही आगे लगे शीशों को उतारना शुरू कर दिया। मकान तोड़ने की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। कोटा में आरोपी के खिलाफ साइबर ठगी का मामला दर्ज है। भरतपुर और सीकरी में आरोपी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है। पुलिस को मुखबिर से पता चला कि आरोपी साइबर ठगी करता है