Saturday, September 21

अंकुर गुप्ता, भरतपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

शहर के पॉश इलाकों मे शामिल रंजीत नगर धीरे-धीरे समस्याओं का नगर बनता जा रहा है। रंजीत नगर क्षेत्र मे जगह जगह गंदगी का आलम है। कही जलभराव की समस्या तो कही कीचड़ से भरी सडके कहीं लगे कचरे का ढेर तो कही बंदरों व साडों का आतंक। लेकिन निगम प्रशासन को मतलब है तो सिर्फ अपनी कमाई से। निगम कर्मचारियों की अनदेखी की वजह से रंजीत नगर क्षेत्र मे जगह जगह गंदगी व कीचड़ फैली हुई है।

रंजीत नगर की काली माता मंदिर के पीछे बंटी भारत गैस ऐजेंसी वाली गली में चारो ओर कीचड़ व जलभराव की समस्या से वहां से गुजरने वाली महिलाएं, बच्चे, बुजुर्गो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा चुकें हैं परन्तु कोई समाधान नही हुआ। तो वही दूसरी ओर रंजीत नगर के ई ब्लॉक मे दस दिन पहले सफाई कर्मियों द्वारा नाले की सफाई के लिए खोले गये फेरोकवर को नाले पर पुनः न लगाने से किसी बड़ी घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है।

Exit mobile version