Wednesday, December 4

भरतपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की भरतपुर इकाई द्वारा शुक्रवार को लुधावई टोल प्लाजा पर आकस्मिक चैंकिग की कार्यवाही करते हुये भरतपुर देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त कृष्णकुमार खण्डेलवाल को 3 लाख 60 हजार रुपये की संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा हैं।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की भरतपुर इकाई को एक गोपनीय सूत्र सूचना प्राप्त हुई कि संदिग्ध कृष्ण कुमार खण्डेलवाल सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग, भरतपुर अपने अधीनस्थ कार्यालयों से अवैध वसूली कर भारी धनराशि के साथ भरतपुर से जयपुर की ओर जा रहे हैं।

आरोपी से ज़ब्त 3 लाख 60 हजार रुपये

जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी की भरतपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर लुधावई टोल प्लाजा पर आकस्मिक चैंकिग की कार्यवाही करते हुये देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त कृष्णकुमार खण्डेलवाल को 3 लाख 60 हजार रुपये की संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा हैं। संदिग्ध राशि के संबंध में पूछने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया, जिस पर संदिग्ध राशि को कब्जा एसीबी लिया गया।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज जा रहा है।

Exit mobile version