Wednesday, December 4

भरतपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

घूसख़ोरी से सरकारी कार्मिक बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश में एसीबी की टीम लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला भरतपुर का सामने आया है। जहां पर धोलपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने नदबई उप अधीक्षक पुलिस (सीओ) के रीडर(हैड कांस्टेबल) और एक दलाल को 1.20 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि टीम को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके खिलाफ दर्ज मामले में मदद करने और एफआर लगाने की एवज में आरोपी हरिराम मीणा हैड कांस्टेबल (रीडर)उप अधीक्षक पुलिस कार्यालय वृत भुसावर ने अपने दलाल राकेश कुमार गर्ग के माध्यम से 1 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर परेशान किया। इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया।

एसबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी की धौलपुर इकाई के उप अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया। साथ ही ट्रेप की कार्रवाई करते हुए 1 लाख 20 हजार रुपए (24 हजार रुपए प्रचलित भारतीय मुद्रा और 96 हजार डमी मुद्रा) रिश्वत के रूप में लेते हुए दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।  मामले की जांच एसीबी की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव कर रही है।  

Exit mobile version