भरतपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना सदर थाना इलाके में गांव नगला ज्ञानी में सोमवार सुबह दोस्तों के साथ गंभीर नदी में नहाने गए एक युवक की गहरे पानी मे डूब जाने की जानकारी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी में डूबे मोहन सिंह जाटव (28) के शव को ग्रामीणों ने एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले ही करीब तीन घण्टे की मशक्कत के बाहर निकाला। बताया गया कि सुबह तीन युवको के साथ नदी में नहाने गया मोहन सिंह जाटव नहाते समय गहरे पानी में चला गया। उसके साथियों ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
गौरतलब है कि गत पांच अगस्त को गांव खिरकवास में भी इसी तरह नहाते समय पानी में डूबने से दो बच्चों हेमेश और लवकुश की और 11 अगस्त को गांव श्रीनगर में बाणगंगा नदी में नहाने से सात युवकों पवन सिंह, पवन कुमार, गौरव, सौरभ, शांतनु, लकी और भूपेन्द्र की नदी में डूबने से मौत हो गई थी।
पिछले 15 दिनों में नदी में डूबने का यह तीसरा हादसा है। प्रशासन के अलर्ट के बावजूद ग्रामीण नदी के पानी मे नहाने से बाज नही आ रहे है। करौली के पांचना बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़ने के बाद इन दिनों बयाना उपखंड क्षेत्र में गंभीर नदी तेज बहाव के साथ बह रही है।