Sunday, November 24

देवेंद्र शर्मा, भरतपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

साल 2013 में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर घटना के वक्त से ही फरार चल रहे आरोपी दीवान सिंह निवासी सरसैना थाना हलैना जिला भरतपुर हाल मध्यम मार्ग रजत पथ मानसरोवर जयपुर को जिला स्पेशल टीम एवं थाना हलैना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर हाल ही में ₹10 हजार का इनाम रखा गया था।

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 23 जून 2013 को सरसैना में जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में महिपाल सिंह जाट की मौत हो जाने पर थाना हलैना पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मामले में पुलिस ने नामजद 14 आरोपियों भगवान सिंह, नाहर सिंह, तेजी, कप्तान, रामकुमार, देवेंद्र, लख्मी, सुरेंद्र, जगदीश, नंदराम, धर्मवीर, परशुराम, विष्णु एवं रामवीर को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था आरोपी दीवान सिंह घटना के वक्त से ही फरार चल रहा था।

हत्याकांड में घटना की समय से ही फरार चल रहे आरोपी दीवान सिंह की गिरफ्तारी पर एसपी भरतपुर द्वारा 2 अगस्त को ही दस हजार का इनाम घोषित किया था। डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार एवं एसएचओ हलैना बृजेन्द्र के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से 11 साल से फरार चल रहे आरोपों को अजीतगढ़ चौराहा कस्बा थोई जिला नीमकाथाना से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है, जिससे अनुसंधान किया जा रहा है।

Exit mobile version