भरतपुर, राजस्थान पल्स न्यूज
मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष देवेन्द्र फौजदार और प्रदेश महामंत्री यशपाल सोलंकी के नेतृत्व में भरतपुर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव को ज्ञापन दिया गया जिसमे भरतपुर के आवारा घूम रहे पशुओं को लेकर हो रही समस्याओ के बारे में चर्चा की गई है।
ज्ञापन मे बताया गया है कि संपूर्ण भरतपुर जिले में आवारा पशुओं की विकट समस्या बनी हुई है, ये आवारा पशु किसानों की महीनो की मेहनत से तैयार की हुई फसल को एक ही झटके में खराब कर देते हैं। साथ ही ये आवारा पशु यमराज बनकर सड़को व बाजारों में घूम रहे है। जिससे आए दिन भरतपुर जिले के किसी ना किसी तहसील से दुर्घटना की खबरें आती रहती हैं। इन आवारा पशुओं के आतंक से आम जनता को राहत देने हेतु उचित निर्णय ले।
इन आवारा पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर यानी गौशाला में पहुंचाया जाए तथा साथ ही भरतपुर जिले में जितनी भी गौशाला संचालित हैं, एक टीम बनाकर इनकी समय समय पर जांच की जाए और गौवंश की भी डॉक्टरों की टीम द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य की जांच की जाए। इस मौके पर प्रदेश सचिव तेजराज इन्दौलिया, युवा प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्ण पत्रकार, भरतपुर जिला महामंत्री राजू बघेल, रमेश, महेश, सुरेश, हरिसिंह, पद्म सिंह आदि शामिल हुए।