Saturday, September 21

भरतपुर, राजस्थान पल्स न्यूज

डीग जिले के खोह थाना पुलिस ने 2 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 3 मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस ने जब साइबर ठगों को पकड़ने के लिए दबिश दी तो, इस दौरान दो साइबर ठग खड़ी फसल का फायदा उठाकर भाग गए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह ऑनलाइन कपड़े खिलौने बेचने के नाम पर ठगी करते हैं।

खोह थाना अधिकारी विशम्भर सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गदरवास पहाड़ की तलहटी से अलीपुर जाने वाले रास्ते पर 2 युवक ऑनलइन ठगी कर रहे हैं। पुलिस का जाब्ता तुरंत मौके पर पहुंचा। दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। कार्रवाई के दौरान दो लड़के खड़ी फसल का फायदा उठाकर भाग गए।

पकड़े गए साइबर ठगों ने अपना नाम अंसार और इरशाद बताया और, भागने वाले युवकों का नाम फारुख और वाजिब होना बताया। दोनों युवकों की तलाशी ली तो, उनके पास 3 मोबाइल मिले। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना रखा हैं। जिस पर वे महिलाओं को कपड़े खिलौने बेचने के नाम पर ठगी करते हैं।

Exit mobile version