Saturday, September 21

बाड़मेर, राजस्थान पल्स न्यूज

आजकल रील्स (Reels) बनाने की खुमारी हर किसी के सिर चढ़कर बोल रही है। लोगो की दिनचर्या का ऐसा कोई काम नहीं जिसे सोशल मीडिया पर रील्स के माध्यम से नहीं दिखाया गया हो, लेकिन उनका ये दिखावा बहुत बार उनकी जान पर भारी पड़ जाता है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला बाड़मेर में सामने आया है, जहां पर रील्स की खुमारी के चलते बाखासर थाना क्षेत्र के नवापुरा सरहद में नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों नहाने व रील बनाने के लिए नदी में उतरे थे। पानी की गहराई ज्यादा होने पर दोनों डूब गए। सूचना मिलने पर बाखासर थाना पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे । करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले गए।

पुलिस ने बताया कि चार लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर गुजरात के लिए गांव से रवाना हुए थे, जो थराद में मजदूरी करते है। बीच रास्ते में नवापुरा गांव के पास लूणी नदी में पानी का बहाव देख नहाने के लिए नदी में उतर गए। पहले अशोक दलदल में फंस गया तो उसे बचाने के लिए दलपत भी नदी में उतर गया। बचाने के चक्कर में दोनों डूब गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नागरिक सुरक्षा व ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया है। पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई।

पुलिस ने मृतकों के शव राजकीय अस्पताल बाखासर की मोर्चरी में रखवाया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे। अशोक शादीशुदा है। दोनों भाई मजदूरी के लिए गुजरात जा रहे थे। दोनों भाइयों की मौत होने की सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य बदहवास हो गए और परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version