Sunday, November 24

बालोतरा, राजस्थान पल्स न्यूज।

सरकारी महकमों में कार्मिक घूसखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। एसीबी ने ऐसे लोगों पर शिकंजा भी कस रखा है, इसके बावजूद लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला बालोतरा का सामने आया है, जहां पर कलेक्ट्रेट में कार्यरत की सामान्य शाखा में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत शैतानाराम को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि बालोतरा में जोधपुर एसीबी स्पेशल यूनिट ने कार्रवाई की है।

एसीबी के महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट जोधपुर को परिवादी से इसकी शिकायत मिली थी। परिवादी के खिलाफ चल रहे वाद में बरी करवाने की एवज में शैतानाराम ने 27 हजार रुपए की मांग करते हुए परेशान किया जा रहा है। इसके बाद जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरविजन में एसीबी यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में सत्यापन किया गया। इसके बाद उप पुलिस अधीक्षक गोरधनराम की टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर आरोपी से पूछताछ चल रही है।

Exit mobile version