बांसवाड़ा। Rajasthan Pulse News
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में सैकड़ों लोगों को नौकरी दिलाने के लिए डमी परीक्षार्थियों बनाकर बिठाने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। प्रमुख रूप में जालौर जिले के बिचौलिया विरमाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद अब उन लोगों के चेहरे से नकाब उतरने की संभावना है, जो डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा पास कर नौकरी लग चुके हैं।
पुलिस को थी तलाश…
इस मामले में पुलिस को बीते कई दिनों से इस आरोपी विरमाराम की तलाश थी। इसके माध्यम से पुलिस उन लोगों तक पहुंच सकती है जिन्होंने फर्जी तरीके से नौकरी पाई है।
अहम कड़ी साबित हो सकता है…
बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी इस मामले में अहम कड़ी है। इसके माध्यम से इस पूरे प्रकरण का जल्द ही पर्दापाश होगा। इसके बाद कई तथ्यों से परते उठने की संभावना बढ़ गई है। पकड़े गए बिरमाराम ने कई जिलों में दलालों के माध्यम से डमी कैंडिडेट बिठा करके लोगों से लाखों रुपए ठग कर परीक्षा पास कराई है।
अब तक इतने मामले दर्ज…
रीट मामले को लेकर बांसवाड़ा जिले में कुशलगढ़, सल्लोपाट और सज्जनगढ़ थाने में अब तक आठ एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। साथ ही 11 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। लेकिन अभी तक पूरा खुलासा इस मामले का नहीं हुआ है। गौरतलब है कि पुलिस ने शनिवार को डमी कैंडिडेट के माध्यम से नौकरी पाने वाली शिक्षिका, उसके पति और एक दलाल को गिरफ्तार किया था।