बांसवाड़ा , राजस्थान पल्स न्यूज
बांसवाड़ा जिले में स्थित मानगढ़ धाम में शुक्रवार को ‘आदि गौरव समारोह’ आयोजित किया गया। इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, सीएम भजनलाल शर्मा, जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी और राजस्व मंत्री हेमंत मीणा भी मौजूद रहे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह पहला मौका है जब देश के राष्ट्रपति मानगढ़ धाम पहुंचे हैं। समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मानगढ़ धाम के शहीदों को नमन किया। साथ ही आदि गौरव सम्मान पाने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को बधाई भी दी।
इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने मानगढ़ धाम के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं।
रिपोर्ट के मुताबिक सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि “आदिवासी समाज ने आदिकाल से देश के विकास के लिए अगुवाई की है। जनजाति क्षेत्र की कई प्रतिभाओं ने देश में अपना लोहा मनवाया है। प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए आदि गौरव सम्मान की पहल प्रदेश सरकार की ओर से की गई है। साथ ही प्रदेश की बीजेपी सरकार की ओर से बेटियों, वृद्धजनों, महिलाओं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की योजनाएं चलाई जा रही हैं।”
उन्होंने कहा कि “मानगढ़ धाम पूरे देश के लिए अनमोल धरोहर है। बिरसा मुंडा के जन्म स्थान तक जाने के लिए विशेष ट्रेन शुरू किए जाने का प्रयास किया जाएगा।” सीएम शर्मा ने मानगढ़ धाम पर धूणी के विकास के लिए पांच करोड़ रूपए की घोषणा की। साथ ही मानगढ़ धाम पर पुलिस चौकी की स्थापना की घोषणा की गई।
गौरतलब है कि प्रदेश में जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से एक सीट डूंगरपुर जिले की चौरासी सीट भी शामिल है। जो की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है। इसलिए राजनीतिक पंडित सीएम भजनलाल शर्मा की इन बड़ी घोषणाओं को उपचुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं।