Saturday, September 21

डूंगरपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए डूंगरपुर की सांस्कृतिक विरासत को देश और राज्य के मानचित्र पर पहचान दिलाने के लिए एक शॉर्ट फिल्म बनाई जा रही है। इसकी शुटिंग आज से शुरू हो गई, जिसका मुर्हूत जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने किया।  जिले में पर्यटन की दृष्टि से उपलब्ध प्रचुर संभावनाओं, जिले की समृध्द ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक विरासत को देश और राज्य के पर्यटन मानचित्र पर पहचान दिलाने के लिए यह शार्ट फिल्म  तैयार करवाई जा रही है। दो दिन तक शार्ट फिल्म की शूटिंग उदयविलास, गैप सागर, बेणेश्वर धाम, देवसोमनाथ आदि स्थानों पर की जाएगी।


जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के संरक्षण और पीआरओ विपुल शर्मा के मार्गदर्शन में डूंगरपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भरत कंसारा के निर्देशन में  डूंगरपुर जिले के ऐतिहासिक और प्राकृतिक रमणीय स्थानों को दर्शाया जाएगा। फिल्म के निर्देशक सुदीश खनुजिया और फिल्म की हीरोइन उर्वशी शर्मा है,  जिन्होंने लावास्ते फिल्म के साथ ही बड़े बजट की कई विज्ञापन फिल्मों में काम किया है। बादल महल, गेपसागर,उदय बिलास पैलेस, देवसोमनाथ, हजारेश्वर महादेव, जूनागढ़ पैलेस, फतहेगढ़ी, नवलक्खा बावड़ी, बेणेश्वर धाम पर शूट होंगे।


घुमक्कड़ी बताएंगी डूंगरपुर की अनदेखी खूबसूरती
पहले दिन उदय विलास पैलेस, जूना महल, हजारेश्वर महादेव आदि स्थानों पर फिल्म के ओपनिंग सीन फिल्माए गए। सीन की शुरुआत कुछ इस तरह हुई- मैं घुमक्कड़ी हूं। अमरीका, यूरोप, कनाडा… 80 से ज्यादा देश देख चुकी हूं। कहते हैं यात्राएं आपको वो सिखाती हैं जो कोई नहीं सिखा सकता… हर यात्रा एक नोवल पढ़ने के बराबर है… घुमक्कड़ी एक कस्टमाइज्ड बस में उदयपुर की ओर जा रही है और बाहर देख रही है। बस कहीं रुकती है और उसका बैग दूसरे यात्री से बदल जाता है। यात्री बस से उतरता है, अचानक उसे पता चलता है कि उसका बैग बदल गया है, वो जोर से चिल्लाती है और उसका पीछा करती है लेकिन वो एक कस्टमाइज्ड बाइक से फरार हो जाता है… वो उदास हो जाती है। उसके बैग में मैकबुक एयर है। वो तुरंत अपना फोन निकालती है और ट्रैक माई डिवाइस ऐप खोलती है… इसके बाद फिल्म में कई दिलचस्प मोड़ आते हैं। दर्शक मेरा डूंगरपुर, मेरा राजस्थान… थीम पर आधारित इस फिल्म में डूंगरपुर की खूबसूरती का अनुभव करेंगे।
 

Exit mobile version