अलवर, राजस्थान पल्स न्यूज
अलवर शहर से 55 किलोमीटर दूर सरिस्का में बसा हैं पांडुपोल हनुमान जी का मंदिर। यह अलवर जिले सहित देशभर के हनुमान भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां हर मंगलवार व शनिवार को दूर-दूर से भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। यहां खास बात यह हैं कि पाण्डुपोल में हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा हैं जो देशभर में कही नहीं हैं। आज पाण्डुपोल हनुमान जी का मेला भरा हैं। बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना औऱ दर्शन करने के लिए वहा पहुंच रहे हैं।
आज के दिन घर-घर में हनुमान जी की ज्योत देखी जाती हैं। पुलिस औऱ प्रशासन की औऱ से मेले को देखते हुए माकूल व्यवस्था की गई हैं। पहले पांडुपोल जाने के लिए शुल्क लगता था लेकिन सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की मांग पर यह शुल्क हटा लिया गया। अब निशुल्क की पांडुपोल मंदिर में श्रद्धालु जा सकते हैं। जिला प्रशासन की ओर से मेले के अवसर पर प्रतिवर्ष राजकीय अवकाश घोषित किया जाता है। सरिस्का में बसें होने के कारण यहां का सौंदर्य, वन्य जीव जंतु आदि श्रद्धालुओं का मन मोह लेते हैं।
भीम ने पहाड़ में गदा मार बनाया पोल
ऐसा बताया जाता है कि महाभारत काल में कौरव व पांडवों का युद्ध के दौरान पांडवों ने सरिस्का क्षेत्र में अज्ञातवास का समय बिताया था। कौरवों को इस बात का पता चल गया कि पांडव इस जगह आए हुए हैं तो वह खोजते हुए यहां तक आ गए। उनसे बचने के लिए पांडु पुत्र भीम ने पहाड़ी पर अपनी गदा से प्रहार किया तो पहाड़ी में आर पार बड़ा रास्ता बन गया। इस जगह को ही पांडुपोल के नाम से जाना जाता है।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Tuesday, December 3