Sunday, September 22

अलवर, राजस्थान पल्स न्यूज़ ।

शहर के मथुरा ट्रैक पर मध्य रात्रि के बाद एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। हलांकि इस दौरान किसी के हताहत होने के समाचार नहीं है। पटरी से ट्रेन उतरने के कारण यह ट्रैक घंटों तक बाधित रहा। सूत्रों के अनुसार यह अलवर गुड्स स्टेशन से रेवाड़ी जाने वाली एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे कल देर रात करीब ढाई बजे मथुरा ट्रैक पर पटरी से उतर गए, इससे मथुरा अलवर ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित हुइ। रेलवे मामले की जांच में जुटी है।

आज सुबह करीब आठ घंटे बाद सुचारु
मालगाड़ी के डिब्बे उतरने के बाद इस ट्रेक पर करीब आठ तक यातायात बाधित रहने के बाद आज सुबह करीब साढ़े दस बजे फिर से सुचारु किया गया। जानकारी के अनुसार बाड़मेर मथुरा सुपरफास्ट ट्रेन सुबह 9 बजे अलवर जंक्शन पहुंची बाड़मेर मथुरा ट्रेन करीब एक घंटे इसी स्टेशन पर खड़ी रही। वहीं मथुरा से आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस रामगढ़ स्टेशन पर खड़ी रही। प्रयागराज एक्सप्रेस को 9:50 बजे अलवर आना था।

कई ट्रेनों को किया रद्द
मथुरा ट्रैक बाधित होने के कारण आज (21 जुलाई) को डीग जिले के गोवर्धन जी में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हुई. मेला स्पेशल ट्रेन सहित कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, इसके चलते अलवर के रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री परेशान हैं। मेला स्पेशल को अलवर में रोका गया है।

Exit mobile version