अलवर, राजस्थान पल्स न्यूज
भिवाड़ी के फेज 3 थाना पुलिस ने एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है, जो मनी ट्रांसफर वालों को ठगने का अपराध कर रहे थे। इस गैंग के मुख्य सरगना के तार पूरे देश से जुड़े हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस गैंग ने ठगी का एक ‘नायाब तरीका’ अपनाते हुए कई मनी ट्रांसफर वालों को अपनी करतूत का शिकार बनाया है। पिछले दिनों भी इस गैंग के एक आरोपी फरदीन ने फेज 3 थाना क्षेत्र में एक मनी ट्रांसफर की दुकान पर ठगी की थी। जिसका मामला दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी फरदीन को चोरी की मोटरसाइकल सहित गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से पुलिस को 79 हजार रुपए भी बरामद हुए। फेज 3 थाना के थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने मीडिया को बताया है कि इस गैंग का मुख्य सरगना असलम हैं जो अलवर जिले के कालियावास गांव से पूरी गैंग को चलाता करता है। असलम नाम के इस ठग के तार पूरे देश में जुड़े हैं।
असलम नौजवान लड़कों को रोजाना एक हजार रुपये और चोरी की बाइक उपलब्ध करवाता था, आरोपी किसी भी मनी ट्रांसफर की दुकान पर जाकर अपनी मजबूरी बताते हुए और अपने परिचित से मनी ट्रांसफर के खाते में पैसे ट्रांसफर करवाते रहे थे और नगद राशि लेकर वहां से निकल जाते थे।
जैसे ही ये अपनी ठगी की करतूत को अंजाम देकर निकलते, वैसे ही गैंग का मास्टरमाइंड साइबर सेल के 1930 नंबर पर कॉल करके गलत ट्रांजेक्शन का हवाला देकर अकाउंट को होल्ड करवा देता था। जिससे 2 से 3 दिन में उसके खाते में वही रुपए दोबारा वापस आ जाते थे। इस गैंग में करीब 25 से 30 लड़के काम कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी फरदीन से पूछताछ में जुटी है। आरोपी से और भी कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद पुलिस ने जताई है।