Friday, April 4

अलवर, राजस्थान पल्स न्यूज

अलवर शहर के सरकारी अस्पताल मे बुधवार सुबह 5 बजे मेल सर्जिकल वार्ड के शौचालय में एक कैंसर पीड़ित युवक ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस को परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं करने को लेकर लिखित में पत्र दिया। जिसके बाद पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। कैंसर का मरीज टिटपुरी गांव निवासी अकरम (35) पुत्र आजाद खान था। वह परिवार का इकलौता बेटा था, जिसके इलाज के लिए जमीन भी बेची थी। उसे जीभ का कैंसर था।

खाने-पीने और बोलने में भी होती थी तकलीफ
चचेरे भाई ने बताया- उसे जीभ का कैंसर था। गुटखा खाने के कारण वह इस बीमारी की चपेट में आ गया। कैंसर बढ़ता-बढ़ता गले और फेफड़ों तक पहुंच गया था, जिसके कई ऑपरेशन करा चुका था। उसे कई साल से पाइप के जरिए ही तरल पदार्थ देते थे। खाने-पीने में दिक्कत थी। उसे कुछ खाते ही दर्द होता था। वह दर्द से कराहता रहता था।

इलाज के लिए बेचनी पड़ी जमीन
परिवार खेती बाड़ी करता था उसके इलाज में करीब 50 लाख रुपए कैंसर के इलाज में खर्च हो चुके थे। इलाज के लिए उसके परिवार को 15 बीघा जमीन में से 4 बीघा जमीन भी बेचनी पड़ी थी। एक ऑपरेशन तीन साल पहले दिल्ली में हुआ था। जयपुर में एसएमएस में भी इलाज चला था। वहां से जयपुर में प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी इलाज करवाया। मृतक अकरम अपने परिवार में इकलौता पुत्र था। वहीं अकरम के दो बच्चे हैं, जिनके सर से पिता का साया उठ गया।

Exit mobile version