अलवर, राजस्थान पल्स न्यूज।
प्रदेश में रिश्वखोरी करने से सरकारी कर्मचारी बाज नहीं आ रहे है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। आज अलवर इकाई की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला कमांडेंट होमगार्ड अलवर को परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरणा के अनुसार एसीबी अलवर को इसकी शिकायत मिली थी कि होमगार्ड में सिपाही के पद पर स्थायी लगवाने की एवज में सहजुदीन होमगार्ड आरक्षक कार्यालय जिला कमाण्डेंट, होमगार्ड अलवर ने 3 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी की जयपुर प्रथम इकाई के उप अधीक्षक पुलिस महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सत्यापन किया गया। इसके बाद टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहजुदीन को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ और कार्रवाई जारी है।