Monday, September 23

अलवर डेस्क, राजस्थान पल्स न्यूज।  

जिले के बड़ौदामेव के पास से निकल रही रूपारेल नदी में घाट का बास में दो सगी बहिने डूब गई। इससे दोनों की मौत हो गई। दोनों 10वीं व 11वीं कक्षा में की छात्राएं थी। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार घाट का बास गांव निवासी दोनो बहनें धोली बाई 15 और संजना जाटव 14 सोमवार को नदी में करेले तोड़ने गई थी कि नदी में बने एक गहरे गड्ढे में भरे पानी में एक का पैर फिसल गया जिससे वह गड्ढे में गिर गई। दूसरी बहन ने अपनी बहन को बचाने का प्रयास किया और वह भी उसमें गिर गई। गड्ढे में दलदल होने के कारण दोनों बहनों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कई देर तक वो घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने इधर-उधर तलाश शुरू की। इस दौरान परिजनों को पता चला कि वह गहरे पानी के गड्ढे में डूब गई है। नदी पर देखा तो उनके शव पानी में तैर रहे थे, जिन्हें  ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला गया। दोनों को अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं के पिता की दो साल पहले बीमारी की वजह से मौत हो गई। मृतकाओं के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। ज्ञात रहे कि  सिलीसेढ़ बांध अब करीब-करीब भर गया है। जल्दी ऊपरा चलने वाली है। रूपारेल नदी व साहबी नदी में पानी की आवक हुई है। बानसूर में सबसे अधिक 127 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

Exit mobile version