अजमेर। Rajasthan Pulse News
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की पर्सनल असिस्टेंट इन ईपीएफओ ( और नर्सिंग ऑफिसर इन ईएसआईसी भर्ती परीक्षा रविवार को प्रस्तावित है। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सात जुलाई को यह परीक्षाएं अजमेर में होगी। जहां पर 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 तक परीक्षा होगी। इस परीक्षा में कुल 2224 अभ्यर्थी बैठेंगे। बिना किसी गड़बड़ी के परीक्षा को पूरा कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। खासतौर पर नकल रोकने के लिए यूपीएससी ने नए निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार परीक्षा शुरू होने के बाद अगर कोई अभ्यर्थी बीच में टॉयलेट के लिए भी जाता है तो उसकी विशेष चेकिंग की जाएगी। उसके पास कोई अनावश्यक सामग्री जैसे- मोबाइल, पेपर, प्रश्न पुस्तिका का कोई फटा हुआ कागज आदि तो नहीं है, जांच पूरी होने के बाद अभ्यर्थी को टॉयलेट जाने से पहले अपनी ओएमआर शीट को पलट कर यानी उल्टा करके रखना होगा।
1930 पदों पर होगी परीक्षा
गौरतलब है कि यूपीएससी की ओर से रविवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में 1930 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र 1:30 पर पहुंचाना होगा। उसके बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दो घंटे की इस परीक्षा में सभी प्रश्नों के समान अंक होंगे। यूपीएससी के अनुसार, परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में होगी। यह परीक्षा 300 अंकों की होगी। गाइडलाइन के अनुसार नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Wednesday, January 15