Saturday, September 21

अजमेर, राजस्थान पल्स न्यूज

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर(सहायक आचार्य) की परीक्षा 8 से 19 सितम्बर 2024 तक आयोजित होगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड 5 सितंबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट और एसएसओ पर जारी कर दिए गए है। उम्मीदवार 5 सितंबर 2024 से राजस्थान एसएसओ पोर्टल से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें परीक्षा स्थल का विवरण है।

शिक्षा विभाग में 15 विषयों के कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 12 जनवरी 2024 को जारी किया गया था। इस परीक्षा के तहत सामान्य ज्ञानः प्रश्न पत्र-तृतीय की परीक्षा का आयोजन 8 सितंबर 2024 को प्रातः 11 से 1 बजे तक किया जाना प्रस्तावित किया गया है। ऐच्छिक विषयों के प्रश्न पत्र – प्रथम एवं द्वितीय परीक्षाओं का आयोजन प्रातः 9 से 12 तथा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगा।

ऐच्छिक विषय एवं एग्जाम डेट
हिन्दी तथा सामान्य दर्शन – 9 सितंबर 2024
साहित्य, ज्योतिष एवं ऋगवेद – 10 सितंबर 2024
राजनीति विज्ञान – 11 सितंबर 2024
इतिहास तथा धर्मशास्त्र – 12 सितंबर 2024
इंग्लिश तथा ज्योतिष फलित – 14 सितंबर 2024
सामान्य संस्कृत – 15 सितंबर 2024
व्याकरण – 17 सितंबर 2024
भाषा विज्ञान – 18 सितंबर 2024
योग विज्ञान तथा यजुर्वेद – 19 सितंबर 2024

परीक्षा से पहले की आवश्यक जानकारी
परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को प्रत्येक परीक्षा के शुरू होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवें।

Exit mobile version