Thursday, November 21

अजमेर, राजस्थान पल्स न्यूज

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से निकाली गई राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं (RAS) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के आवेदन 19 सितंबर से शुरू होंगे। RPSC ने बुधवार को तारीख की घोषणा करी। कुल 733 पद, जिसमें राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पद हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 18 अक्टूबर है।

आयु सीमा 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। सिलेबस वेबसाइट पर उपलब्ध है और प्री एग्जाम 2 फरवरी 2025 को प्रस्तावित है। हालांकि, RAS एग्जाम-2023 की भर्ती प्रक्रिया फिलहाल जारी है, जो 972 पदों के लिए है। इसके मेंस एग्जाम का रिजल्ट आना बाकी है।

प्रतियोगियों के लिए परीक्षा शुल्क
सामान्य (अनारक्षित) और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 600 रुपए।
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए 400 रुपए।

Exit mobile version