Sunday, September 22

अजमेर, राजस्थान पल्स न्यूज

राजस्थान बोर्ड अब युवाओ को रोजगारपरक शिक्षा के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के तकनीकी ज्ञान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) विषय से भी रू-ब-रू कराएगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आगामी सत्र 2025-26 से एआई को पाठयक्रम में शामिल करने जा रहा है। इससे विधार्थी बढ़ती तकनीक के साथ देश में बढ़ रही आईटी सैक्टर व बहुराष्ट्रीय स्तरीय कंपनियों में रोजगार पाने के लिए खुद को तैयार कर सकेंगे।

वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एनसीईआरटी आधारित पाठयक्रम से शिक्षण करवा रहा है। इसमें 12वीं कक्षा में वॉकेशनल या व्यावसायिक शिक्षा के कौशल विकास से जुड़े विषय पढ़ाए जा रहे हैं। इसमें विद्यार्थी तकनीकी रूप से कुशल जरूर हो रहा है, लेकिन वर्तमान में बढ़ती कंप्यूटर तकनीक में वह अब भी अपेक्षाकृत उतना कुशल नहीं हो पा रहा। अब बहुराष्ट्रीय कंपनी व अन्य बड़े संस्थान आईटी सेक्टर में पारंगत युवाओं को ही रोजगार के लिए प्राथमिकता दे रहे हें।

बोर्ड पाठयक्रम में 12वीं कक्षा में प्रमुख व्यावसायिक विषय
ब्यूटी एंड वैलनेस, आईटी, रिटेल, मल्टी मीडिया, फूड प्रोसेसिंग, हैल्थ केयर, ट्रैवल एंड टूरिज्म, प्लंबर, इलेक्टिशयन आदि। वर्तमान सत्र में तो एनसीईआरटी के पाठयक्रम अनुसार परीक्षा होगी। इसके बाद के सत्र 2025-26 में एआई विषय को व्यापक रूप से शामिल किया जाएगा। विद्यार्थी इससे आधुनिक तकनीक को समझेंगे व रोजगार के दृष्टिगत भी खुद को तैयार कर सकेंगे।

Exit mobile version