अजमेर, राजस्थान पल्स न्यूज
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की ओर से आयोजित किए गए सप्लीमेंट्री एग्जाम-2024 में पास-फेल हुए स्टूडेन्ट्स 10वीं-12वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 17 सितम्बर व एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 25 सितम्बर अंतिम तिथि है।
परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अन्तिम तिथि 19 और 27 सितम्बर है। आवेदन पत्र एवं चालान नोडल केन्द्र पर जमा कराने की अन्तिम तिथि 21 व 28 सितम्बर है। मुख्य परीक्षा, 2025 के परीक्षा के लिए भरे गए आवेदन पत्रों में ऑनलाईन संशोधन 27 सितम्बर से चार अक्टूबर तक किए जा सकेंगे।
परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिए 600 रुपये तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 650 रुपये निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क सौ रुपये प्रति विषय अलग से देना होगा। विद्यालय एवं परीक्षार्थी मूल अंकतालिकाओं का इन्तजार नहीं करें एवं परीक्षा शुल्क जमा करा सकते हैं। विशेष योग्यजन (दिव्यांग) तथा युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र/पुत्रियों / पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिको के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है, किन्तु इन्हे टोकन शुल्क पचास रुपये जमा कराना होगा।