अजमेर, राजस्थान पल्स न्यूज
कानपुर के बाद अब राजस्थान में भी मालगाड़ी को को पटरी से उतारने की साजिश का मामला सामने आया है। अजमेर रेलवे ट्रैक पर कुछ बदमाशों ने पटरी पर सीमेंट के दो ब्लॉक रख दिए, जिन्हें एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी।
राजस्थान में ट्रेन को बेपटरी करने की 17 दिन में तीसरी बार साजिश रची गई है। अजमेर में सराधना और बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच 2 स्थानों पर सीमेंट के 1 क्विंटल किलो वजनी ब्लॉक रखा हुआ मिला। रेलवे ट्रैक पर एक किलोमीटर तक की दूरी में भी दो जगह सीमेंट ब्लॉक रखे गए थे। गनीमत रही कि बेपटरी होने की बजाय ट्रेन इन भारी भरकम ब्लॉक को तोड़कर आगे निकल गई और कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
डीएफसीसी में अधिकारी धीरज ने बताया कि रविवार रात को फुलेरा से अहमदाबाद मार्ग पर मालगाड़ी फुलेरा से अहमदाबाद जा रही थी। डीएफसीसी की ओर से मांगलियावास थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मांगलियावास थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। मामला 8 सितंबर की रात्रि का बताया जा रहा है।