Saturday, September 21

अजमेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10 और 12 वीं की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म अब 2 सितम्बर तक जमा करा सकेंगे। बोर्ड ने फार्म भरने की तिथि अब 2 सितम्बर तक बढ़ा दी हैं।  विद्यार्थी अब बिना लेट फीस के साथ बढ़ी हुई तिथि तक आवेदन कर सकेंगे।पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित थी, जिसे अब 10 दिन और बढ़ा दिया गया हैं। परीक्षा के लिए शुक्रवार तक 15 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके है।

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा के अनुसार, साधारण शुल्क का चालान 5 सितम्बर तक जमा कराना होगा। जबकि एक अतिरिक्त शुल्क के साथ 3 से 10 सितम्बर तक आवेदन कर 13 सितम्बर तक बैंक में शुल्क जमा करवा सकेंगे। असाधारण शुल्क (केवल प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए) जिला मुख्यालयों पर 27 सितम्बर तक भरे जा सकेंगे। इसका चालान 4 अक्टूबर तक जमा होगा। आवेदन पत्र एवं चालान नोडल केन्द्रों पर जमा कराने के लिए 18 सितम्बर तक समय तय किया गया हैं।

सीनियर सैकण्डरी के लिए नियमित विद्यार्थियों के 6 लाख 93 हजार 265 और 1 हजार 406 प्राइवेट विद्यार्थियों के फार्म जमा हुए हैं। जबकि सैकण्डरी के लिए 8 लाख 31 हजार 811 ने नियमित और 626 ने प्राइवेट के रुप में फार्म भरा हैं। वरिष्ठ उपाध्याय के लिए 3 हजार 596 और 6 हजार 274 ने प्रवेशिका के लिए आवेदन किया हैं।

Exit mobile version