अजमेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
प्रदेश में अपराधिक प्रवृति के लोग बेखौफ है। आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पीसांगन थाना क्षेत्र का सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग को बेचने का प्रयास किया गया। इसका पर्दाफाश पीड़िता की सीडब्लूसी काउंसिलिंग के बाद हुआ है। इस प्रकरण में पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजली शर्मा ने पीसांगन थाने में शिकायत देकर बताया कि 17 साल की एक नाबालिग की काउंसिलिंग की गई। नाबालिग ने बताया कि दो महिलाओं ने उसे बेचने की कोशिश की थी। पीड़िता ने दो युवकों के भी नाम लिए है। पीसांगन थाना पुलिस ने अध्यक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोनों महिलाएं ट्रेन में मिली थी
बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष के अनुसार बिहार की रहने वाली 17 साल की एक नाबालिग है। जिसका 1 साल का बेटा भी है। नाबालिग के पति ने जयपुर में उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। इसके बाद वह एक ट्रेन के एसी कोच में जाकर बैठ गई। वहां पर नाबालिग को दो महिलाएं मिली थी। जिनके द्वारा उसे बिहार छोड़ने की बात कहकर अपने साथ हरियाणा ले गए। वहां पर नाबालिग ने दोनों महिलाओं की बातचीत सुन ली थी। दोनों महिलाएं उसे बेचने की फिराक में थे।
बाद में नाबालिग को टैक्सी के जरिए अजमेर लेकर पहुंच गए। यहां पीड़िता ने पीसांगन में अपने बच्चे को बाथरुम करवाने के बहाने आरोपियों के चंगुल से भाग निकली। इसके बाद वह ग्रामीणों के पास पहुंची। ग्रामीणों को अपने आपबीती बताई और ग्रामीण उसे थाने ले गए। पुलिस ने इसकी सूचना cwc को दी इसके बाद नाबालिग की काउंसिलिंग हुई इसमें अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया था। मामले में पुलिस को जांच के आदेश दिए है।